आईसेक्ट विश्वविद्यालय और सैम हिगिनबॉटम विश्वविद्यालय के बीच हुआ शैक्षणिक एमओयू, शोध और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

Event Time & Date - Thu, July 10,2025

आईसेक्ट विश्वविद्यालय और सैम हिगिनबॉटम विश्वविद्यालय के बीच हुआ शैक्षणिक एमओयू, शोध और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग व सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक, अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी सहयोग को मजबूती प्रदान करना है। इस मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. पीके नायक, कुलसचिव डॉ. मुनीष गोविंद व कृषि विभाग डीन डॉ. अरविंद कुमार जबकि सैम हिगिनबॉटम विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के शोध निदेशालय के निदेशक डॉ. सैमुअल मैकार्टी, प्रतिकुलपति व कृषि विभाग डीन डॉ. बी मेहरा एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक डॉ. रामचन्द्र की मौजूदगी रही।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now